सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) इकलौती ऐसी फैमिली मेंबर हैं जो फिल्मों से दूर हैं। शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की बेटी सबा यूं तो ज्वैलरी डिजाइनर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
मुंबई: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) इकलौती ऐसी फैमिली मेंबर हैं जो फिल्मों से दूर हैं। शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की बेटी सबा यूं तो ज्वैलरी डिजाइनर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
अपनी फैमिली से जुड़े हर किसी के साथ नए-पुराने फोटोज शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों सबा ने अपने अब्बा मंसूर अली खान पटौदी और मम्मी शर्मिला की कई थ्रोबैक फोटोज शेयर की थी, अब अपनी प्यारी भाभी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के संग एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर कर प्यार जताया है।
सबा अली खान ने करीना कपूर खान के साथ बिताए गए पुराने दिनों की यादों को ताजा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। इस फोटो में करीना मल्टी कलर के फ्लोरल कुर्ते में नजर आ रही हैं. अपने बालों को पीछे बांध कर ईयरिंग और स्लिंग बैग कैरी किए नजर आ रही हैं।
इसके अलावा बेबो ने अपने हाथ में मग पकड़ा हुआ है. वहीं सबा ने पर्पल कलर के ड्रेस के साथ हूप ईयरिंग पहना हुआ है। दोनों एक दूसरे को पकड़े हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर कर सबा ने कैप्शन में लिखा ‘लव यू..हमने जो पल शेयर किए..जो समय हमने साथ बिताए, हमारी जर्नी इसी तरह प्यार, खुशी के साथ चलती रहे’. सबा के पोस्ट से पता चल रहा है कि ये तस्वीर 3 महीने पहले सितंबर महीने में ली गई थी।
सबा अली खानने अभी तक शादी नहीं की है और अपनी फैमिली के हर सदस्य को बेहद प्यार करती हैं. सबा कभी शर्मिला टैगोर और अपने दिवंगत पिता मंसूर अली खान तो कभी भाई सैफ अली खान, बहन सोहा अली खान की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. इसके अलावा अपने घर के बच्चों तैमूर अली खान, जहांगीर अली खान, इनाया खेमू, सारा अली खान और इब्राहिम की फोटोज भी शेयर करती हैं.