दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक बीते शुक्रवार रिलीज़ हुई है और यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी की जीवनी पर आधारित है जिसे एसिड अटैक का शिकार होना पड़ता है, दीपिका की इस फिल्म को काफी अच्छे रिव्यु मिल रहे है और लोग जमकर उनकी फिल्म की तारीफ़ कर रहे है और ऐसे में अब गीतकार जावेद अख्तर का भी रिएक्शन सामने आया है।
जावेद अख्तर ने दीपिका पादुकोण की ‘छपाक को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है की छपाक ऐसी फिल्म है जो मेघना गुलजार ने अपने दिल से बनाई है.
आर्ट के मायने मनोरंजन करने से है लेकिन यह सर्कस से एकदम अलग होती है. अच्छी कला आपको एहसास करने, सोचने और ग्रो करने का मौका देती है. ‘छपाक’ यह सबुकछ करती है.
आपको बता दे की फिल्म की कुल लागत 40 करोड़ है और फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर ही 21 करोड़ रूपये कमा लिये है और माना जा रहा है की फिल्म अपनी लागत आसानी से निकाल लेगी।