ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद से ही निर्माता-निर्देशक करण जौहर के घर साल 2019 में हुई पार्टी एक बार फिर चर्चा में है। वीडियो वायरल होने के बाद से ही पार्टी में मौजूद सितारों पर ड्रग्स लेने के आरोप लगते रहे हैं।
अब जब एनसीबी सुशांत की मौत में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही है तो इस पार्टी के वीडियो की जांच को लेकर बार-बार सवाल उठ रहे हैं। इस बीच मशहूर गीतकार जावेद अख्तर करण जौहर के समर्थन में उतर आए हैं।
Lagta hai Karan ki party mein Zoya ne bhi pudiya li hai iss liye inko takleef ho rahi hai bahot
— Sneha Bhatnagar (@Sneha71189) September 25, 2020
जावेद अख्तर ने करण जौहर की पार्टी का जिक्र करते हुए मीडिया चैनल्स पर किसानों के प्रदर्शन को कवर ना करने पर हमला बोला है।
जावेद अख्तर ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘अगर करण जौहर अपनी पार्टी में कुछ किसानों को भी बुला लेत तो टीवी चैनल्स के लिए जिंदगी आसान हो जाती।
आपलोग ड्रग्स पीते रहे,देश में गंदगी फैलाते रहें,उसे दिखाया नहीं जाए?
बॉलीवुड का काला सच किसे नहीं मालूम? दाऊद के बर्थडे में डांस करते हैं बॉलीवुड स्टार।
फिल्मों में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगता है, कास्टिंग काउच बॉलीवुड की हकीकत है।महिलाओं का आइटम मसाले के रूप में इस्तेमाल होता है
— pramila (@pramila2710) September 25, 2020
उन्हें किसानों के प्रदर्शन और करण जौहर की पार्टी में से किसी एक को चुनना नहीं पड़ता! मीडिया कवरेज को देखकर लगता है जैसे कि करण की पार्टी हमारे चैनल्स की दूसरी सबसे फेवरेट ‘पार्टी’ है.’ लेकिन, अपने इस ट्वीट के बाद एक बार फिर जावेद अख्तर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।
https://twitter.com/LaxmanVenkatra2/status/1310121942079270912?s=20
जावेद अख्तर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘करण जौहर की ड्रग्स वाली पार्टी में एक जोया अख्तर भी तो हैं.’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘लगता है करण की पार्टी में जोया ने भी पुड़िया ली है. इसलिए इनको तकलीफ हो रही है।
Aaj Farmers ka sahara liya ja raha hai? Was Bollywood ever concerned about them earlier???
Btw
ZA was seen in KJo 2019 party video,
FA went at JNU.— Manny ka Din 🥳/ Priti🦋🌪 (@SushixMahi) September 25, 2020
वहीं एक ने लिखा- ‘सर जोया अख्तर का NCB अपॉइंटमेंट कब है? वह ड्रगी रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट कर रही है. सही है ना? यही प्रॉब्लम है आप लोगों की, जब अपने पर आती है तो सोशल सर्विस याद आ जाती है.’