1. हिन्दी समाचार
  2. bollywood
  3. जय भानुशाली की बेटी तारा पापा को देखकर हुई इमोशनल, वीडियो हुआ वायरल, देखें

जय भानुशाली की बेटी तारा पापा को देखकर हुई इमोशनल, वीडियो हुआ वायरल, देखें

जय भानुशाली के बिग बॉस 15  के घर से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। इस बीच उनकी पत्नी माही विज ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी उनकी बेटी तारा टीवी पर अपने पापा को देखकर बुला रही है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मुंबई: जय भानुशाली के बिग बॉस 15  के घर से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। इस बीच उनकी पत्नी माही विज ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को फैंस काफी पंसद कर रहे है, और इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे है। इस वीडियो में उनकी उनकी बेटी तारा टीवी पर अपने पापा को देखकर बुला रही है। जय-माही की बेटी टीवी पर किस करती भी दिख रही है। शो में जय भी बेटी को लेकर कई बार इमोशनल हो चुके हैं। उनकी बेटी भी उनको काफी मिस कर रही है।

 


जय भानुशाली जबसे बिग बॉस  में गए हैं, माही उनके तारा के साथ कई वीडियोज शेयर कर चुकी हैं। वहीं जय भानुशाली भी शो में इमोशनल हो चुके हैं। कॉन्फ्रेंस के दौरान भी उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने परिवार की बहुत याद आ रही है। उन्होंने बताया था कि वह इस साल शो पर नहीं आना चाहते थे क्योंकि उनकी बेटी काफी छोटी है। वह कहते-कहते रो पड़े थे कि अगर उसको मेरी याद आएगी तो वह किसी को बता भी नहीं पाएगी।

जय भानुशाली अपनी फैमिली से मिलने के लिए बेताब हैं इसी बीच रिपोर्ट्स हैं कि सिंबा नागपाल के बाद एक और शॉकिंग इविक्शन हुआ है जो कि जय भानुशाली का है। द खबरी ने इस बारे में ट्वीट किया है हालांकि यह भी लिखा है कि कन्फर्मेशन का इंतजार है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...