काजल अग्रवाल ने इन तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरीज में शेयर किया है। बेज बॉडी कॉन आउटफिट में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं। इन तस्वीरों में उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है।
मुंबई: एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लेकर सोशल मीडया पर काफी हलचल है। उनकी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती है। काजल ने जब से गौतम किचलू से शादी की है उन्हें लेकर फैंस तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव ये एक्ट्रेस अक्सर अपने पति संग तस्वीरें शेयर करती रहतीं हैं। हाल ही में काजल ने रविवार को दोस्त के साथ लंच आउटिंग की तस्वीरें शेयर की है। फैंस ने उनकी तस्वीर पर जमकर किया साथ बधाई भी दी थी।
देखें तस्वीर
काजल अग्रवाल ने इन तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरीज में शेयर किया है। बेज बॉडी कॉन आउटफिट में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं। इन तस्वीरों में उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि काजल की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है। पर फैंस को उम्मीद है कि कपल जल्द ही कोई गुड न्यूज दे सकता है।
यह भी पढ़ें: लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 करने के प्रस्ताव से हड़कंप, इस इलाके में की गई रिकॉर्ड शादियां!
वैसे जब से शादी हुई है काजल के प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर छाईं रहतीं हैं। पर इस बार तो प्रूफ के लिए लोगों के पास तस्वीरें भी हैं। अपने प्रेग्नेंसी की खबरों पर काजल, मीडिया को बोल चुकीं हैं कि सही समय आने पर मैं इसके बार में खुद जानकारी दूंगी। रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस ने अपनी वर्क कमिटमेंट को पूरा कर दिया है और अब खुद को समय देना चाहती हैं।
बता दें कि पिछले साल ही काजल ने अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ 30 अक्टूबर 2020 को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग की थी। एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं। वहीं काजल लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती है।