1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Bigg boss 15 में हाई वोल्टेज ड्रामा, एक्टर उमर रियाज ने घर के अंदर की गुंडागर्दी ! घर से हुए बेघर

Bigg boss 15 में हाई वोल्टेज ड्रामा, एक्टर उमर रियाज ने घर के अंदर की गुंडागर्दी ! घर से हुए बेघर

अब उमर रियाज, बिग बॉस 15 से बाहर आ गए हैं। उन्हें एक टास्क के दौरान घर के सदस्य प्रतीक सहजपाल को धक्का मारने की वजह से इस महीने की शुरुआत में बिग बॉस 15 से बाहर निकाल दिया गया था। इसी दौरान दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के प्रशंसकों ने उमर रियाज के पुराने ट्वीट पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया। जिसमें उमर ने आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुई लड़ाई की आलोचना की थी।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: अतुल कुमार

उमर रियाज एक भारतीय मॉडल और एक्टर है,  और वह एक पेशेवर डाक्टर भी है। इन्होंने 2018 में गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू से एमबीबीएस की पढ़ाई की और डॉक्टर बने। इनकी प्रसिद्धि का कारण बिग बॉस सीजन 15 में शामिल होना है। इनके भाई असीम रियाज भी बिग बॉस season (2014)  में शामिल हो चुके है।

अब उमर रियाज, बिग बॉस 15 से बाहर आ गए हैं। उन्हें एक टास्क के दौरान घर के सदस्य प्रतीक सहजपाल को धक्का मारने की वजह से इस महीने की शुरुआत में बिग बॉस 15 से बाहर निकाल दिया गया था। इसी दौरान दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के प्रशंसकों ने उमर रियाज के पुराने ट्वीट पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया। जिसमें उमर ने आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुई लड़ाई की आलोचना की थी।

सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ किए गए ट्वीट पर  उमर रियाज का स्पष्टीकरण कहा मैंने अपने पुराने ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया पढ़ी। मैं बस यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा था कि दोनों के बीच हुई लड़ाई गलत है। मैंने कभी उस लड़ाई को सही नहीं कहा। मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि सिद्धार्थ के समय में मैंने कभी यह ट्वीट नहीं किया था कि ‘उसे शो से बाहर कर दो।’ मैंने सिर्फ इतना कहा था कि ‘आसिम को धक्का देने के लिए कुछ सख्त कार्रवाई करो।’ सख्त कार्रवाई का मतलब नॉमिनेशन हो सकता था। ‘उसे शो से बाहर करना है या नहीं’ ये तो जाहिर तौर पर मेकर्स का फैसला है।”

उमर ने सिद्धार्थ के खिलाफ किया था ये ट्विट

बता दें कि उमर ने 2019 में सिद्धार्थ के बारे में एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उमर ने लिखा था कि “चलो इसे शुरू करते हैं। बिग बॉस इस तरह के व्यवहार को राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रचारित नहीं कर सकते। बार-बार सिड ने आसिम को धक्का दिया है। हम आसिम के लिए न्याय चाहते हैं!”

उमर ने कहा अगर मै  सेलिब्रिटी होता तो कभी इतना ट्रोल न होता

उमर ने दावा किया कि उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया गया क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी नहीं हैं और कहा कि बिग बॉस के इस सीजन में हिंसा के कई अन्य उदाहरण हैं लेकिन केवल उन्हें दंडित किया गया था।उमर कहते हैं कि “हमारे सीजन में भी, यदि आप देखें, तो हर एक प्रतियोगी ने शो में एक-दूसरे को धक्का दिया है, लेकिन मेरे खिलाफ केवल कार्रवाई की गई थी। मैं कोई सेलिब्रिटी या जाना-पहचाना चेहरा नहीं था इसलिए मुझे निशाना बनाना आसान था।”

उमर रियाज ने अपने फैंस से कही ये बाते

इंस्टाग्राम पर लाइव आकर उमर रियाज ने फैंस के सामने अपनी बात रखी है। उमर रियाज ने ढेर सारा प्यार देने के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वो अपने फैंस के बिना यहां तक पहुंचते ही नहीं। उमर रियाज ने फैंस से वादा किया है कि वो आगे भी लोगों को यूं ही एंटरटेन करते रहेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...