1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. सुपर‍स्‍टार रजनीकांत का हेल्थ बुलेटिन जारी, हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में हुए भर्ती

सुपर‍स्‍टार रजनीकांत का हेल्थ बुलेटिन जारी, हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में हुए भर्ती

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सुपर‍स्‍टार रजनीकांत की तबीयत शुक्रवार को अचानक खराब हो गई थी। रजनीकांत को ब्‍लड प्रेशर में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण हैदराबाद के अपोलो अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

अपोलो अस्पताल ने शुक्रवार शाम को रजनीकांत का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। अस्पताल ने बताया है कि, रजनीकांत पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और उनके रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए दवाओं का सावधानीपूर्वक प्रयोग किया जा रहा है। वो शुक्रवार रात अस्पताल में ही रहेंगे और शनिवार को आगे की जांच की जाएगी।

रजनीकांत की हालत स्थिर है और वो आराम कर रहे हैं। परिवार और इलाज करने वाले डॉक्टरों ने सभी शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि वे अस्पताल जाने से बचें क्योंकि उन्हें किसी भी आगंतुक से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

रजनीकांत की बेटी उनके साथ हैं। तेलंगाना के राज्यपाल ने डॉक्टरों से बात की है और एक्टर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

बता दें कि रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म ‘अन्नाथे’ की शूटिंग के सिलसिले में हैदाराबाद में थे। उनके सेट पर मौजूद 8 क्रू मेम्बर्स कोविड-19 से संक्रमित मिले थे।

इस दौरान रजनीकांत का भी कोरोना टेस्‍ट कराया गया था, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी। हालांकि, उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। रजनीकांत की फिल्‍म की शूटिंग बीते 14 दिसंबर से शुरू हुई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...