गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दोनों पति-पत्नी अकसर अपने वीडियो और फोटो शेयर करते हैं, जो खूब सुर्खियां भी बटोरती हैं।
https://www.instagram.com/p/CFYjd4yg20w/
टीवी के राम और सीता का एक और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देबिना बनर्जी व्हाइट कलर का आउटफिट पहनकर फोटोशूट करवा रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CFYuwOfBjft/?utm_source=ig_embed
लेकिन अचानक बीच में उनके पति और एक्टर गुरमीत आकर गोविंदा के गाने पर डांस करना शुरू कर देते हैं।
गुरमीत को ऐसा करते देख देबिना भी गोविंद का सिग्नेचर स्टेप करने लगती हैं। यह सब देखकर फोटोग्राफर हैरान रह जाता है।
गुरमीत और देबिना के इस फनी वीडियो को ‘इंडियनटेली’ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। दोनों का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CFoc-_NAk0y/
बता दें कि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी टीवी सीरियल रामायण से काफी प्रसिद्ध हुए थे। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था।
इसके बाद गुरमीत चौधरी ‘गीत’ और ‘पुनर्विवाह’ में भी नजर आए. टीवी सीरियल के अलावा गुरमीत चौधरी ने ‘खामोशियां’ और ‘वजह तुम हो’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
https://www.instagram.com/p/CFe5bQ_gSEg/
वहीं, देबीना बनर्जी की बात करें तो उन्होंने मायावी से टेलीविजन की दुनिया में अपना कदम रखा था। टीवी के साथ-साथ उन्होंने तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी अपना नाम कमाया है।