नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म निर्माता करण जौहर को 2019 में उनके घर पर कथित ड्रग पार्टी को लेकर नोटिस भेजा था। इसी सिलसिले में आज यानी शुक्रवार को करण जौहर के वकील और स्टॉफ NCB दफ्तर पहुंचे।
करण के वकील ने साल 2019 की पार्टी के वीडियो से जुड़ी जानकारी साझा की है। करण जौहर खुद NCB दफ्तर नहीं पहुंचे, बल्कि अपने वकील के जरिए उन्होंने एनसीबी को अपना जवाब सौंपा है।
बता दें, इस वायरल वीडियो में कई बॉलीवुड हस्तियों को देखा गया था। एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा था कि वीडियो के संबंध में एक नोटिस दिया गया है, जोकि सर्कुलेशन में था।
अधिकारी ने ये भी कहा, ‘एनसीबी को इस संबंध में मनजिंदर सिंह सिरसा से शिकायत मिली थी और महाराष्ट्र जोनल यूनिट को मार्क किया गया था। वीडियो की सत्यता की जांच करने के लिए नोटिस भेजा गया है।
करण जौहर को शुक्रवार 18 दिसंबर तक पार्टी वीडियो के डिटेल के बारे में जानकारी साझा करने के लिए कहा गया है।’