रिपोर्ट :नंदनी तोदी
: देश में कोरोना की लहर ने सभी को चिंता में डाल दिया है। जिस तरह मामले लगातार बढ रहे है, आशंका है कि कई फिर से लॉकडाउन न लग जाएं। इसी को लेकर सरकार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को लेकर काफी दबाव डाल रही है। वहीं धर्म और आस्था में डूबे लोगों को कोरोना को डर नहीं है और बढचढ कर हिस्सा ले रहे है। बीते दिन कुंभ महा स्नान को लेकर अब फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा को लेकर नाराज़गी व्यक्त की है।
दरअसल, अपने विवादित बयानो को लेकर चर्चा में रहने वाले रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है और कोरोना काल में हरिद्वार में चल रहे कुंभ स्नान पर सवाल उठाया है। एक्टर ने लिखा- “जो आप देख रहे हैं वो कुंभ मेला नहीं है बल्कि ये कोरोना एटम बम है. मैं चकित हो रहा हूं कि इस वाइरल एक्सप्लोजन का दोष किसे दिया जाएगा?”
What you are seeing is not KUMBH MELA but it’s a CORONA ATOM BOMB ..I wonder who will be made accountable for this VIRAL EXPLOSION pic.twitter.com/bQP9fVOw5c
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 13, 2021
आपको बता दें, कोरोना के नए स्ट्रेन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपना हॉटस्पॉट बना दिया है। अभी तक रणबीर कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन तक, आमिर ख़ान से लेकर कैट्रीना तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस वर्ष कोरोना आम जनता के अलावा, वीआईपी समेत कई लोगों को अपना निशाना बना चुकी है।