दिव्या दत्ता के घर का एक महीने का बिजली का बिल जब उन्होंने देखा तो उनके होश उड़ गए। दरअसल सिर्फ एक महीने के बिजली का बिल 51 हज़ार रूपये आया था।
उन्होंने ट्विटर पर ये बात शेयर की। उन्होंने अपने इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर टाटा पावर से पूछा कि हो क्या रहा है? एक महीने का बिल 51 हजार?
आगे उन्होंने लिखा कि क्या शगुन देना है लॉकडाउन का? उन्होंने टाटा पावर से कहा कि जल्द से जल्द इसे सही करवाइए।
आपको बता दे, लॉकडाउन के दौरान पिछले महीने कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने मुंबई में बिजली के बिल का मुद्दा उठाया था।
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने जून 2020 के महीने में अपने बिजली बिल में वृद्धि के बारे में शिकायत की थी।
तापसी पन्नू ने जून में लिखा था कि पिछले 3 महीने में मैं ऐसे कौन से नए साजोसामान का इस्तेमाल कर रही हूं या फिर घर में लाई हूं, जो बिजली के बिल में इतनी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।