बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में दीपिका ने अपनी फिल्म ‘छपाक’ की रिलीज़ के पहले जेएनयू में चल रहे प्रोटेस्ट में पहुंच कर सबको चौका दिया। दीपिका के इस कदम से उनको काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा हैं। इसपर अब छपाक की डायरेक्टर मेघना गुलज़ार ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।
इस फिल्म की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा हैं लेकीन मेघना गुलज़ार को छपाक से बहुत उम्मीदें थीं।
अपने दिए गए एक इंटरव्यू में मेघना गुलज़ार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, ‘हमें पर्सनल और प्रोफेशनल में फर्क करने की क्षमता होनी चाहिए, कोई व्यक्ति अपनी पर्सनल लाइफ में क्या कर रहा है, और उसने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में क्या किया हैं इनको अलग देखा जाना चाहिए’।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, लोगों को ध्यान देना चाहिए कि फिल्म को क्यों बनाया है और फिल्म किस मुद्दे पर बात हो रही है, वो ज्यादा महत्वपूर्ण है।
बताते चलें कि, छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो चूकी हैं। अभी तक छपाक ने तीन दिनों में कुल 19.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं। छपाक ने शुक्रवार को 4.77 करोड़ रुपये, शनिवार को 6.90 करोड़ रुपये और रविवार को 7.35 करोड़ रुपये की कमाई की।