टीवी एक्टर करणवीर बोहरा के फैंस के लिए गुड न्यूज है। करणवीर एक बार फिर से पिता बन गए है। उनकी पत्नी टीजे सिद्धू ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने दी।
करणवीर औऱ टीजे दो खूबसूरत जुड़वा बेटियां के पेरेंट्स हैं। अब उनके घर फिर से एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। तीन बेटियों के पिता बनकर करणवीर बोहरा की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है।
करणवीर ने एक खूबसूरत वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की। साथ में उन्होंने नन्ही परी की झलक भी दिखाई। वीडियो में वह अपनी तीनों बेटियों के साथ दिख रहे हैं।
वीडियो में करणवीर कह रहे हैं, ‘मेरी नसों में जो खुशी की लहर दौड़ रही है, उसे शब्दों में बयां भी नहीं कर सकता। मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि 3-3 बेटियों का पिता बन गया हूं।
जिंदगी इससे ज्यादा खूबसूरत नहीं हो सकती थी। सोचो में इन तीनों रानियों के साथ जिंदगी में राज करूंगा। भगवान इन खूबसूरत परियों के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं इनकी बहुत केयर करूंगा क्योंकि ये मेरी 3 देवियां हैं। मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती।