अमेरिका में उन्होंने एक शो के दौरान भारतीय महिलाओं के लिए कुछ ऐसी बात कही जो करोड़ों भारतीयों का दिल दुखा गया है। सोशल मीडिया पर उनकी बात का सपोर्ट करने वाले और विरोध करने वालों में तो जंग मची ही हुई है, देश की एक सबसे बड़ी पार्टी भी उनकी बातों को लेकर दो भागों में बंटी नजर आ रही है।
मुंबई: वीर दास ने अचानक खुद को विवाद के बीच में पाया है। कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर ने भारत के दो अलग-अलग पक्षों को दर्शाने वाला एक वीडियो साझा किया था, जहां उन्हें भारत में रात में महिलाओं के साथ बलात्कार के बारे में एक पंक्ति बताते हुए उद्धृत किया गया था, जिसकी देश में कई तिमाहियों से कड़ी आलोचना हुई है। दुनिया भर को अपनी हरकतों से हंसाने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर वीर दास ने इस बार अपनी बातों से अपने दर्शकों को हंसाने के बजाय देश की जगहंसाई करा दी है।
You come from an India, @VirDas, where you make a living by insulting your own nation!!
You come from an India, that allows your disgusting, derogative nonsense to pass off as freedom of speech!!
You come from an India, that has tolerated your slander for way to long!!#Shame pic.twitter.com/YGRfDqQknj
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) November 16, 2021
अमेरिका में उन्होंने एक शो के दौरान भारतीय महिलाओं के लिए कुछ ऐसी बात कही जो करोड़ों भारतीयों का दिल दुखा गया है। सोशल मीडिया पर उनकी बात का सपोर्ट करने वाले और विरोध करने वालों में तो जंग मची ही हुई है, देश की एक सबसे बड़ी पार्टी भी उनकी बातों को लेकर दो भागों में बंटी नजर आ रही है।
अमेरिका और भारत को लेकर अगर कोई साधारण व्यक्ति वीर दास की तरह राय रखता तो बात समझ में आती। पर वीर दास आप तो अकसर यूरोप और अमेरिका घूमते रहते हैं और जानते हैं कि वहां महिलाओं की क्या हालात हैं। यह सही है कि भारत में महिलाएं अमेरिका के मुकाबले कम पढ़ी लिखीं और आत्मनिर्भर हैं पर यह बिल्कुल भी सही नहीं है कि अमेरिका में महिलाएं उत्पीड़न का शिकार नहीं हैं।
मजाक भी तभी अच्छा लगता है जब उसके पीछे कुछ सचाई हो। बिना आधार के मजाक बनाना किसी को चिढ़ाने के समान हो जाता है। वीरदास अगर ये बात भारत में कहते तो शायद कुछ हंसी आ भी जाती पर आप उस देश में वे बातें कर रहे थे जो भारत से अधिक अमेरिका में प्रचलन में है।