कोरोना के दौरान निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद की दरियादिली ने हर किसी का दिल जीतने में कामियाब हुए हैं। महामारी के दौरान सुपरहीरो बनकर हजारों लोगों की मदद कर सोनू सूद हर जरूरतमंद के लिए मसीहा बनकर उभरे।
सोनू भले ही खुद को मसीहा न मानें लेकिन उन्हें मसीहा मानने वालों की कमी नहीं है। इतना ही नहीं सोनू की दरियादिली का असर न केवल उनकी पर्सनल लाइफ़ पर बल्कि प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में भी देखने को मिल रहा है। फ़िल्मों में ज्यादातर निगेटिव किरदार निभाने वाले सोनू ने अब खुद ये क्लीयर कह दिया है। कि अब वह फ़िल्मों में विलेन का किरदार नहीं निभाएंगे वाले हैं।
सोनू को अब फ़िल्मों में हीरो के लीड रोल ऑफ़र हो रहे हैं । We the ladies के वर्चुअल सेशन के दौरान सोनू ने कहा कि 2020 ने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को बदल दिया । सूद की विलेन अवतार को बदल कर रख दिया है।
आपको बता दे, वर्चुअल सेशन के दौरान सोनू ने कहा
, “अब मुझे सारे हीरो के रोल मिल रहे हैं । मुझे चार-पांच शानदार स्क्रिप्ट मिली हैं । ये नई शुरुआत है । ये नई पिच है और ये अच्छा और मजेदार होगा।
इसके अलावा सोनू ने कहा “हम लोग एक्शन सीक्वेंस कर रहे थे । चिरंजीवी सर ने कहा इस फिल्म में तुम्हारा होना हमारे लिए परेशानी की वजह है । क्योंकि मैं तुम्हें एक्शन सीक्वेंस में हिट नहीं कर सकत अगर मैंने ऐसा किया तो लोग मुझे श्राप देंगे । एक और सीक्वेंस था जहां उन्होंने अपने पैर मेरे ऊपर रखे थे, लेकिन वो भी फिर से शूट किया गया । मिली जानकारी के चलते सोनू और चिरंजीवी तेलगू फ़िल्म आचार्य में एक साथ नजर आएंगे