बॉलीवुड की उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से अपनी ट्वीट की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। उर्मिला ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। जिसमें पूरे देशवासियों से अनरोध किया है कि वह किसानों का साथ दें।
Wake up n Rise India!!
It’s 25th September..stand by our farmers. Most certainly Not with the media circus we will be subjected to. We have to decide what kind of a country we are going to be 🙏🏼#FarmersProtest #किसान_बचाओ_देश_बचाओ #JaiJawanJaiKisan 🇮🇳 pic.twitter.com/CTwKVSsAcE— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) September 25, 2020
उर्मिला ने अपने ट्वीट में लिखा- जागो उठो इंडिया. आज 25 सितंबर है, किसानों को हमारे समर्थन की जरूरत है, उनके साथ खड़े हो। अभी जो मीडिया सर्कस चल रहा है। इस बीच हमें फैसला करना है कि हम किस तरह का देश बनाना चाहते हैं।
उर्मिला मातोंडकर के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं। वैसे भी उर्मिला मातोंडकर को सोशल मीडिया पर अपनी राय बेबाकी के साथ राय रखने के लिए पहचानी जाती हैं और उनके ट्वीट खूब पढ़े जाते हैं।
बता दें कि कृषि बिल के खिलाफ देशभर के किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है। पंजाब-हरियाणा में भी किसान पिछले कई दिनों से कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठन इस बंद में शामिल हैं। किसान संगठनों को कांग्रेस, राजद, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, आप, टीएमसी समेत कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है।