बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली अगली फिल्म झूलन गोस्वामी की बायोपिक में बीजी हैं, हाल ही में इस फिल्म की घोषणा की गई थी। फिल्म में एक्ट्रेस भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी का किरदार निभाते नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है।
इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस काफी मेहनत कर रही हैं और क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो इस फिल्म अपनी भूमिका के लिए एक्ट्रेस क्रिकेट की कोचिंग ले रही हैं औप उन्हें भारतीय क्रिकेटर जेमिमाह रॉड्रिक्स के पिता इवान रोड्रिग्स और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच प्रशांत शेट्टी ट्रेंनिंग दे रहे हैं।
अनुष्का की इस फिल्म को प्रोसित रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं, इससे पहेल प्रोसित ने अनुष्का की फिल्म परी का निर्देशन किया था। इस फिल्म से पहले वर्ष 2018 में आई आनंद एल राय की फिल्म जीरो में एक्ट्रेस को देखा गया था। इस फिल्म में अनुष्का के साथ शाहरुख खान और कैटरिना कैफ भी थे।