सलमान खान-भाग्यश्री स्टारर फिल्म मैंने प्यार किया ने कामयाबी के 31 साल पूरे कर लिए हैं। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सलमान और भाग्यश्री को बॉलीवुड में बड़ी पहचान दिलाई थी। सलमान खान ने इसी फिल्म से बतौर लीड एक्टर अपने फिल्मी करियर के नए आयाम गढ़ने शुरू किए थे. अब इन 31 सालों में सलमान खान के लुक में काफी बदलाव आ गया है।
वही, एक्टर सलमान खान ने हाल ही में अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर उन्हें फैन्स ने ढ़ेरों बधाइयां दी थीं। अब हाल ही में सलमान खान का एक नया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक्टर देसी स्टाइल में खाना पकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर सलमान खान चूल्हे पर खाना पका रहे हैं। वीडियो में एक्ट्रेस बीना काक एक्टर की खाना बनाने में मदद कर रही हैं।
इस वीडियो में बीना काक सलमान खान को धनिया देती नजर आ रही हैं। उसके बाद वह सलमान खान से पूछती हैं कि ये क्या है, तो सलमान हंसते हुए कहते हैं कि ये भूसा है।
दोनों के इस वीडियो को अब तक फेसबुक पर 48 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। सलमान खान के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।