1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. बिग बॉस 14: रुबीना और अर्शी खान की फिर हुई झड़प, टास्क के दौरान की ये हरकत

बिग बॉस 14: रुबीना और अर्शी खान की फिर हुई झड़प, टास्क के दौरान की ये हरकत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

‘बिग बॉस 14’ में नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बाद घर के अगले कैप्टन के चुनाव के लिए बिग बॉस ने एक टास्क की घोषणा की, जिसमें सभी फीमेल सदस्यों को अलग-अलग बैच में डक की भूमिका निभानी थी। लेकिन टास्क के बीच रुबीना और अर्शी खान की गंदी लड़ाई हो गई और वजह बनीं निक्की तंबोली।

मेकर्स ने ‘बिग बॉस 14’ के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है जिसमें रुबीना कैप्टेंसी टास्क के नियम पढ़ती नजर आ रही हैं।

टास्क में डक को खाना खिलाने के लिए खाना इकट्ठा करना है और आखिर में जिसके पास सबसे ज्यादा खाना होगा वह विजेता हो। यानी टास्क का विनर ही घर का अगला कैप्टन बनेगा। टास्क अलग-अलग बैच में खेला जाएगा।

पहले बैच के लिए बिग बॉस कश्मीरा शाह, अर्शी खान, राखी सावंत और निक्की तंबोली को डक बनाते हैं और रुबीना दिलैक को संचालक बनाया जाता है।

कश्मीरा, अर्शी औ राखी तीनों मिलकर निक्की तंबोली को गेम से बाहर करने की प्लानिंग करती हैं ताकि वह कैप्टन न बन पाएं। निक्की भी यह भांप जाती हैं और इस बारे में मनु मंजाबी व रुबीना दिलैक से डिस्कस करती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...