‘बिग बॉस 14’ में शुक्रवार को ड्रामा क्वीन राखी सावंत की एंट्री हुई। ‘बिग बॉस’ सीजन-1 का हिस्सा रह चुकी राखी सावंत ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के बाद क्वॉरंटीन में थीं, इसलिए अब वह अपना क्वॉरंटीन खत्म कर शो में एंट्री कर रही हैं।
बिग बॉस के घर में एंट्री के साथ ही राखी सावंत ने अपना मजेदार ड्रामा शुरू कर दिया है। उन्होंने सबसे पहले ‘बिग बॉस’ की ही पप्पी ले ली है। यही नहीं, राखी ने खुद को ‘बिग बॉस की पहली पत्नी’ भी बताया है।
घर में राखी के साथ अली गोनी और निक्की तंबोली की भी एंट्री हुई है। घर में आते ही राखी अपने अंदाज में राहुल महाजन से कहती हैं कि वो ऐसे बर्ताव कर रहे हैं जैसे उन्होंने कोई चुड़ैल देख ली हो।
Challenger #RakhiSawant apne saath lekar aayi hai @nikkitamboli ko! Comment if you can't wait to watch a new beginning of this game! 💥
Watch #BiggBoss tonight at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect@salmankhan #BB14 @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/ncTo7UnYj6— ColorsTV (@ColorsTV) December 11, 2020
इसके बाद राखी को लॉन एरिया में जाकर जमीन पर रखे एक डमी से बात करते हुए दिखाया गया है। राखी उस डमी को बिग बॉस कहकर पुकारती हैं और उसकी पप्पी लेती हैं। राखी डमी को गले लगाकर कहती हैं, ‘बिग बॉस आप मुझे कैसे भूल सकते हैं मैं आपकी पहली पत्नी हूं।’
बता दें कि बिग बॉस 11 में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की बिल्कुल नहीं बनी थीं. वहीं अर्शी और विकास में अच्छी दोस्ती हो गई थी। हालांकि, घर से बाहर निकलने के बाद अब दोनों में दोस्ती नहीं है। घर में दोनों के बीच खूब झगड़े हो रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को देखना भी नहीं चाह रहे हैं. हर बात पर बहस हो रही है।
घर में राखी सावंत निक्की तंबोली को साथ लेकर आती हैं। निक्की तंबोली को देख सभी काफी खुश हो जाते हैं। निक्की, एजाज खान के गले भी लगती है। वहीं अली गोनी भी घर में दोबारा एंट्री लेने वाले हैं। अली को देख जैस्मिन काफी खुश नजर आती हैं।