Chandigarh Kare Aashiqui Movie review: फिल्म को लेकर प्रोक्लेम्ड रिव्यूअर कमाल आर खान ने भी अपना रिव्यू शेयर किया है. केआरके के अनुसार इस फिल्म में केवल सेक्स परोसा गया है. इस फिल्म को लेकर उन्होंने लगातार टि्वट्स कर भी किए हैं.
रिपोर्ट:पायल जोशी
मुंबई: बॉलीवुड के हिट मशीन के नाम से मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना अब एक और फिल्म लेकर दर्शकों के सामने आ चुके हैं। आज 10 दिसंबर को आयुष्मान और वाणी कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ रिलीज हो चुकी है। दर्शक इस फिल्म के रिव्यूज जानने के लिए बेकरार हैं इसी बीच कमाल आर खान (KRK) ने इस फिल्म को सॉफ्ट पोर्न बता डाला है।
आयुष्मान खुराना इस बार भी हर बार की तरह मुद्दे उठाने वाली कहानी लेकर आए हैं। लेकिन ये फिल्म KRK को रास नहीं है। इस फिल्म के रिव्यू को लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने इसे सॉफ्ट पोर्न बताने से गुरेज नहीं किया। उन्होंने फिल्म देखकर इसका रिव्यू अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
KRK ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सॉरी मैं गलत था चंडीगढ़ करे आशिकी एक सॉफ्ट पोर्न फिल्म नहीं है। वास्तव में ये एक पंजाबी सॉफ्ट पोर्न फिल्म है।’ फिल्म से कमाल आर खान इतने नाराज थे कि उन्होंने इंटरवल के दौरान ही रिव्यू देना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इसका नाम ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ नहीं बल्कि ‘सेक्स इन चंडीगढ़’ होना चाहिए।
KRK ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है, ‘इस सॉफ्ट पोर्न फिल्म के हर डायलॉग में सेक्स शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है।’ उन्होंने फिल्म के बारे में और विस्तार से लिखते हुए कहा है, ‘फिल्म सेक्स इन चंडीगढ़ अश्लीलता और गे सेक्स से भरी हुई है और ये शर्मनाक है। मैं मानता हूं कि बॉलीवुड में कई गे लोग काम कर रहे हैं लेकिन इसका ये मलतब नहीं कि गे सेक्स स्टोरी पर फिल्म बना देनी चाहिए। मैं पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कह सकता हूं कि लोग इस तरह की बेकार फिल्म देखने में रुचि नहीं दिखाएंगे।’