बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने जया बच्चन और उर्मिला मातोंडकर पर भी निशाना साधा था। अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है।
उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो कंगना रनौत के हालिया बयानों पर भड़कती नजर आ रही हैं। अर्शी खान का यह वीडियो सुर्खियों में है।
अर्शी खान कंगना रनौत को लेकर वीडियो में कहती दिख रही हैं: “कंगना रनौत तुम बात करती हो औरतों के सम्मान की. फेमिनिज्म की. तुम्हें फेमिनिज्म का एफ भी पता है। तुम हमेशा अपनी इज्जत की बात करती हो जब किसी और औरत की बात आती है या किसी दूसरे आर्टिस्ट की बात होती है तब तुम उसे बी क्लास अभिनेत्री, सी कैटिगरी, सॉफ्ट पॉर्न बोल देती हो। अगर कोई तुम्हें कुछ बोल दे तो तुम बीजेपी को ले आती हो। तुम्हें वाई कैटिगरी की सिक्योरिटी मिल जाती है। जैसे तुम्हारे समर्थक हैं वैसे वाहियात समर्थक मैंने आज तक नहीं देखे.”
अर्शी खान ने इस तरह कंगना रनौत पर हमला बोला है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.