भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के आला और ऑस्कर और ग्रैमी अवार्ड विनर संगीतकार एआर रहमान की मां करीमा बेगम का सोमवार को चेन्नई में निधन हो गया। रहमान ने मां को याद करते हुए उनकी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की, जिस पर सभी चाहने वाले और इंडस्ट्री के साथी शोक मनाते हुए उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।
बता दें कि पिछले कुछ समय से उनकी मां बीमार थीं, जिसके चलते उनका निधन हुआ। सूत्रों के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार आज होगा। सिंगर एआर रहमान के पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने इसपर कमेंट कर करीमा बेगम को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया।
रहमान ने अपने आफिसियल ट्विटर अकाउंट पर अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की। सिंगर ने तस्वीर के साथ कुछ भी कैप्शन नहीं दिया है। रहमान की मां के निधन की ख़बर फैलते ही दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री शोक की लहर छा गयी है।
वहीं, चेन्नई में रहमान के घर के बाहर फैंस जुटने शुरू हो गये हैं। निर्देशक शंकर ने सपरिवार रहमान के घर जाकर अपने संवेदनाएं व्यक्त कीं। फैंस लागातार रहमान की मां की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
9 साल की उम्र में रहमान के पिता का निधन हो गया था। करीमा बेगम की शादी एक भारतीय संगीतकार राजगोपाल कुलशेखरन से हुई थी, जो मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों के लिए काम करते थे।
उन्होंने 52 फिल्मों के लिए संगीत दी और 100 से अधिक फिल्मों के लिए संगीत संवाहक थे। एक संगीत निर्देशक के रूप में उनका पहला गीत ‘छोटा मुथल चुडाला वर’ था, जो केरल में एक बड़ी हिट साबित हुई थी। रहमान अपनी मां के बहुत क़रीब थे।
एक इंटरव्यू में रहमान ने बताया था कि उनकी मां ने ही सबसे पहले यह एहसास किया था कि वो संगीत के क्षेत्र में नाम कमाएंगे। चेन्नई टाइम्स से बात करते हुए रहमान ने कहा था- उनके अंदर संगीत को समझने की शक्ति थी। जिस तरह से वो सोचती हैं और फ़ैसले लेती हैं, आध्यात्मिक तौर पर वो मुझसे बहुत ऊपर हैं। मिसाल के तौर पर, मेरा संगीत चुनना। उन्होंने 11वीं कक्षा में मेरा स्कूल छुड़वा।