फिल्म एक्ट्रेस पायल घोष ने हाल ही में अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पायल ने ट्वीट किया था कि अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की है और मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है। अनुराग पर आरोप लगाने के बाद अब पायल उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाली है।
पायल के वकील नितिन सातपुते ने कहा है, हम सोमवार को ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करेंगे। आज हम पेपर वर्क करे रहे है। पायल ने फैसला किया है कि वह अब अनुराग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगी।
And here is the statement from my lawyer @PriyankaKhimani .. on my behalf .. thank You pic.twitter.com/0eXwNnK5ZI
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 20, 2020
पायल ने ट्वीट कर अनुराग कश्यप के कारनामे की पूरी कहानी बताई है। पायल ने कहा है, ‘मैं पहली बार अपने मैनेजर के साथ अनुराग से मिली। फिर मैं उनसे उनके घर पर मिली। उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बात की। मैं उनके व्यवहार को देखकर बहुत खुश थी लेकिन अगले दिन जब उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया तो मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। मैंने इस बारे में बात की है।’
अनुराग ने अपनी सफाई देते हुए मामले पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में । चलो कोई नहीं ।मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।’