भजन सम्राट और ‘बिग बॉस 12’ के कंटेस्टेंट अनूप जलोटा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। अनूप जलोटा को जल्द ही विक्की राणावत के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में लीड रोल में देखा जाएगा। इस फिल्म में वह सत्य साईं बाबा की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
इस फिल्म से अनूप जलोटा का लुक सामने आ चुका है। फिल्म का शीर्षक ‘सत्य साईं बाबा’ दिया गया है। इस फिल्म के बारें में बात करते हुए अनूप
जलोटा ने कहा, मुझे खुशी है कि मुझे सत्य साईं बाबा का किरदार निभाने का मौका मिला। क्योंकि मैं खुद उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर बहुत भरोसा करता हूं।
इस फिल्म का निर्माण बालकृष्ण श्रीवास्तव कर रहे हैं और इसमें जैकी श्रॉफ, साधिका रंधावा, गोविंद नामदेव, अरुण बख्शी और मुश्ताख खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। आपको बता दे, जैकी श्रॉफ इससे पहले शिरडी साईंबाबा के जीवन पर आधारित एक फिल्म में उनका लीड रोल निभा चुके हैं। इस फिल्म का म्यूजिक मशहूर गायक बप्पी लाहिड़ी देंगे और ये फिल्म 22 जनवरी, 2021 में रिलीज होगी।