टीवी की ‘नागिन’ यानी अनिता हसनंदानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अकसर अपने फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं।
https://www.instagram.com/p/CFYq-CZg5K9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
अनिता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।
दरअसल, हाल ही अनिता हसनंदानी ने पति रोहित के साथ एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसमें वह बेहद क्यूट नजर आ रही है।
वीडियो की शुरुआत कुछ खास अंदाज में होती है, अनिता सोफे पर बैठकर किताब पढ़ रही है तभी उनके पति रोहित आते हैं और उन्हें प्यार से देखकर अजीब तरीके से आंख को चारों तरफ घूमाने लगते हैं।
https://www.instagram.com/p/CFT-Ij-AWhC/
उसके बाद अनिता कुछ रिएक्ट नहीं करती हैं तब वह उठकर वहां से जाने लगते हैं तभी अनिता उनका हाथ पकड़कर उन्हें रोकती हैं और फिर उन्हीं की स्टाइल में अपनी आंखों को उसी तरीके से चारों तरफ घूमाने लगती हैं फिर दोनों काफी खुश होते हैं।
https://www.instagram.com/p/CFHUIqKgP_w/
अनिता और उनके पति का यह क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं सिर्फ इतना ही नहीं सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक इस वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
इस वीडियो को अनिता ने अपने अकाउंट से बेहद प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर किया है ‘मेड फॉर इच अदर’. इस वीडियो पर टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने कमेंट करते हुए ‘फनी वाली इमोजी’ बनाया।