लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड सितारे अपने परिवार के साथ घर पर ही सारा वक्त बिता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी सितारों की चहलकदमी खूब बढ़ गई है। कोई अपनी पुरानी यादें साझा कर रहा है तो कोई तस्वीरों के जरिए अपने फैंस से जुड़ा हुआ है। अभिनेता अक्षय कुमार की सात साल की बेटी नितारा को लेकर लोग हमेशा उत्साहित रहते हैं। इस बार नितारा ने कुछ ऐसा कारनामा किया है कि वो सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
दरअसल अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वो एक नए लुक में नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर खूब सारा मेकअप है। तस्वीर में उनके गाल लाल दिख रहे हैं। साथ ही उनकी आईब्रो भी काफी डार्क नजर आ रही हैं।
अपनी इस तस्वीर को साझा करते हुए ट्विंकल ने खुलासा किया है कि उनका ऐसा मेकअप उनकी बेटी नितारा ने किया है। ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा है, ‘छोटी ने मुझे बढ़िया मेकओवर दिया है’। इसके साथ ही उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी को टैग करते हुए लिखा है- ‘यह देखो, तुम्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है।’