2019 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म गुड न्यूज इस वक्त सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने 17.50 करोड़ रुपए के साथ सिनेमाघरों में जोरदार ओपनिंग की थी और अब भी फिल्म की धमाकेदार कमाई जारी है।
फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है और 8वें दिन फिल्म ने 139 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दूसरे दिन 21.78 करोड़, तीसरे दिन 25.65 करोड़, चौथे दिन 13.41, पांचवें दिन 16.20 करोड़, छठे दिन 22.50, सातवें दिन 10.80 करोड़ की कमाई की है।
बताते चले कि, यह फिल्म में सोफिस्टिकेटेड कपल की कहानी दिखाई गई है। जहां, वरुण बत्रा और दीप्ति बत्रा की शादी को सात साल पूरे होने के बाद भी वह माता-पिती नहीं बन पाते। दोनों काफी सोच-विचार के बाद आईवीएफ से माता-पिता बनने के लिए तैयार होते हैं। वहीं एंट्री होती है दूसरे देसी कपल की, हनी-दिलजीतल और मोनी-कियारा की। दोनों कपल के एक दूसरे के साथ स्पर्म इंटरचेंज हो जाते हैं। गुड न्यूज इसी ही टॉपिक पर बनाई गई है।
राज मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं अक्षय कुमार के फिल्मों की बात करें तो वो इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसमें से बच्चन पांडे, सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम और बेल बॉटम है। वहीं करीना अंग्रेजी मीडियम और तख्त में नजर आने वाली हैं।