1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. दीपिका की ‘छपाक’ का बुरा हाल, अजय की ‘तानाजी’ 200 करोड़ के पार

दीपिका की ‘छपाक’ का बुरा हाल, अजय की ‘तानाजी’ 200 करोड़ के पार

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

इस साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुई थी, एक अजय देवगन की तानाजी: द अनसंग वॉरियर तो दूसरी दीपिका पाकुकोण की फिल्म ‘छपाक’। इन दोनों फिल्मों से फिल्ममेकर को काफी उम्मीदें थी, लेकिन दीपिका की फिल्म परदे पर बुरी तरह पीटी है और अजय की तानाजी रिलीज होने के 15 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

तानाजी ने पहले हफ्ते 118.91 करोड़ का बिजनेस किया तो वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म ने 78.54 करोड़ का कलेक्शन किया। बीते शुक्रवार को फिल्म ने 5.27 करोड़ का कलेक्शन किया है। 15 दिनों में फिल्म ने 202.72 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ ही तानाजी इस साल की पहली 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है।

तानाजी में अजय देवगन के साथ साथ सैफ अली खान और अजय की पत्नी एक्ट्रेस काजोल भुख्य भूमिका में हैं। अजय तानाजी के किरदार में हैं तो वहीं, काजोल फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। सैफ का फिल्म में निगेटिव किरदार है।

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के बारे में बात करे तो, यह फिल्म रिलीज से पहले खुब चर्चा में थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर सकी। इस फिल्म के खराब प्रदर्शन पर यह भी कहा जा रहा है कि दीपिका जेएनयू में हो रहे प्रदर्शन पर समर्थन करने गई थी, जिसकी वजह से उनकी इस फिल्म का बायकॉट होने लगा और लोगों ने इस फिल्म को नकार दिया। फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करे तो यह अब तक 35 करोड़ के करीब बिजनेस कर पाई है।

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मेसी भी मुख्य भूमिका में हैं। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...