बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की हाल ही में फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ रिलीज हुई है, जो इस वक्त परदे पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने 10 दिनों में 166 करोड़ के करीब कमाई कर चुकी है। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर भारतीय नौसेना, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना प्रमुखों के प्रति एक धन्यवाद नोट साझा किया है।
दरअसल, हाल ही में फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के स्क्रीनिंग के लिए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने, नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और आईएएफ प्रमुख आरकेएस भदौरिया एक साथ पहुंचे। फिल्म की स्क्रीनिंग दिल्ली में आयोजिक की गई थी। लेखक हरिंदर सिक्का ने स्क्रीनिंग पर आए मेममानों का अजय देवगन के साथ एक तस्वीर ट्वीट किया। इसपर पर ट्वीट करते हुए अजय देवगन ने लिखा कि, तीनों प्रमुखों के साथ समय बीता कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है, तानाजी को दिए गए प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया।
अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में उनकी पत्नी-एक्ट्रेस काजोल और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं। अजय ने शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे का किरदार निभाया है। इन कलाकारों के अलावा पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर की अहम भूमिका में हैं।