अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म जिस रफ्तार से कलेक्शन कर रही है, उससे यही अंदाजा होता है कि यह जल्द ही 200 करोड़ के कल्ब में शामिल हो जाएगी। लेकिन उससे पहले फिल्म को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
बताते चलें कि, यूपी सरकार पहले ही इस फिल्म को टैक्स फ्री कर चुकी है। एक हफ्ते के भीतर फिल्म 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है, और दूसरे हफ्ते भी फिल्म धमाल मचा रही है। फिल्म ने दूसरे मंगलवार को करीब 8 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है। इसके साथ ही अबतक फिल्म ने 183 करोड़ रुपए अपने खाते में बटोर चुकी है। और अब महाराष्ट्र में टैक्स फ्री होने के बाद माना जा रहा है कि, फिल्म जल्द ही 200 करोड़ की क्लब में शामिल हो जाएगी।
इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा उनकी पत्नी काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर, ल्यूक केनी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अजय देवग शिवाजी महाराज के सेनापती की भूमिका अदा कर रहे हैं।