दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने अपनी मैरिड लाइफ पर खुलासा करते हुए बताया था, 'मैंने मेरे से तीन साल बड़ी ऐश्वर्या से उनकी खूबसूरती के कारण शादी नहीं की है बल्कि वह बाहर से जितनी सुंदर हैं उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत उनका दिल है। वह बहुत ही अच्छी और शानदार इंसान हैं। यहां तक कि मैंने जिस ऐश्वर्या से शादी की है, वह घर में बिना मेकअप के ही रहना पसंद करती हैं।'
बॉलीवुड: आज हम बात करेंगे एक फेमस एक्टर और एक्ट्रेस की जिन्होंने बॉलीवुड में खूब पहचान बनाई है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और भरोसे पर टिका होता है, लेकिन अगर इसमें से एक में भी कमी आ जाए तो ऐसे रिश्ते की नींव कमजोर पड़ने लगती है। मैरिड लाइफ को संभालने के लिए दोनों पार्टनर का समझदार होना बहुत ही जरूरी होता है, वरना एक छोटी सी गलती से कब रिश्ते में दरार पड़ना शुरू हो जाती है पता नहीं चलता। वही हम बात करेंगे बच्चन परिवार के बार में, इस परिवार का नाम खुद में एक ब्रांड है। फैंस को बच्चन परिवार के बेटे और बहू की जोड़ी परफेक्ट नजर आती होगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। क्या आप जानना चहते है की ऐसी कौन सी बात है जो इनके रिश्ते में दरार डालती है। तो जानिए…
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने अपनी मैरिड लाइफ पर खुलासा करते हुए बताया था, ‘मैंने मेरे से तीन साल बड़ी ऐश्वर्या से उनकी खूबसूरती के कारण शादी नहीं की है बल्कि वह बाहर से जितनी सुंदर हैं उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत उनका दिल है। वह बहुत ही अच्छी और शानदार इंसान हैं। यहां तक कि मैंने जिस ऐश्वर्या से शादी की है, वह घर में बिना मेकअप के ही रहना पसंद करती हैं।’
लेकिन ऐश्वर्या से शादी पहले अभिषेक के कई अफेय रहे है। लेकिन इनके फ्लॉप करियर को देखते हुई एक्ट्रेस ने शादी करने से मना कर दिया था।
वही आपको बता दे 90 के दशक की जानी-मानी अदाकारा करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन के बीच काफी नजदीकियां थीं। खबरें थीं कि ये शादी करने वाले हैं। करिश्मा और अभिषेक के घरवाले भी इस रिश्ते को तैयार थे लेकिन कुछ कारणों के चलते यह रिश्ता टूट गया।
करिश्मा से ब्रेकअप करने के बाद अभिषेक बच्चन का नाम रानी मुखर्जी से जुड़ा। रानी के साथ भी अभिषेक की शादी की खबरें काफी वायरल हुईं लेकिन इनकी भी शादी ना हो सकी। रानी ने आगे चलकर निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ 7 फेर लिए।
लेडीज वर्सिज रिक्की बहल में नजर आईं दीपानिता शर्मा एक वक्त अभिषेक बच्चन की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं। दोनों को कई बार पारिवारिक समारोह में भी देखा गया। हालांकि दीपानिता शर्मा के साथ अभिषेक का रिश्ता लम्बा नहीं चला। बताया जाता है कि अभिषेक ने ऐश के लिए दीपानिता से ब्रेकअप किया था।