अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कोरोना पॉजिटिव होने पर बीते 10 दिन से ऐश्वर्या और आराध्या अस्पताल में भर्ती थे।
आराध्या और ऐश्वर्या के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया और उस ट्वीट में उनकी भावुकता झलक रही है।
उन्होंने ट्वीट किया, छोटी बिटिया और बहुरानी को,अस्पताल से मुक्ति मिलने पर, मैं रोक ना पाया अपने आंसू. प्रभु तेरी कृपा अपार, अपरम्पार।
इससे पहले ऐश्वर्या के डिस्चार्ज होने की खबर खुद अभिषेक ने ट्वीट कर दी थी। उन्होंने लिखा, ऐश्वर्या और अराध्या का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
आगे उन्होंने लिखा कि वे अब घर पर रहेंगे। मैं और मेरे पिता अस्पताल में ही मेडिकल स्टाफ की केयर में रहेंगे।