मशहूर अदाकारा सनी लियोनी आए दिन मुंबई की सड़कों पर स्पॉट होती रहती हैं। वहीं, शनिवार को भी उन्हें मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया, लेकिन इस बार वह अपनी कार में नहीं, बल्कि ऑटो में घूमती नजर आईं।
उन्होंने ऑटो को सफर करने का सबसे अच्छा तरीका बताया। सनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सनी जैसे ही ऑटो से उतरीं, तो वहां मौजूद कई फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें लेने लगे। यह देख सनी ने भी पोज थोड़े पोज दिए, फिर वहां से निकल गईं।
बता दें, सनी लियोनी सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने चाहने वालों के साथ इस प्लेटफॉर्म के जरिए जुड़ी रहती हैं।
बता दें, सनी लियोनी अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लोग उनके डांस के दीवाने हैं। वहीं, सनी बॉलीवुड की बोल्ड और फिट एक्ट्रेस में भी शुमार की जाती हैं।
मां बनने के बाद भी वह पूरी तरह फिटनेस का ख्याल रखती है और खूबसूरत नजर आती हैं। यही वजह है कि उनके फैन उनकी नेचुरली ब्यूटी और परफेक्ट फिगर के दीवाने हैं।