बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस राखी सावंत चलती फिरती एंटरटेनमेंट क्वीन हैं। राखी हमेशा अपनी अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से बयानों में रहती हैं, और राखी की यही अजीबो-गरीब हरकतें और बातें लोगों को उनका दीवाना बना रही हैं।
‘बिग बॉस 14’ के फैंस राखी को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। राखी ने कुछ दिन पहले ही बिग बॉस के घर में आई हैं, यहां वो घर में तो वो सभी को हंसा हंसाकर पागल कर ही रही हैं वहीं बाहर दर्शक भी राखी को देखकर काफी खुश हो रहे।
Plz bigg boss we want Rakhi Sawant in every season ! Chahe wo khele na khele ! All time Entertainment ! #BiggBoss14 #RakhiSawant
KING RKV IS BACK pic.twitter.com/cspsiePc79— Harshit The Cutest star (@Thecuteststar) December 15, 2020
लोगों के कहना है कि राखी के आने शो में मनोरंज आ गया है। वो घर में रहकर जिस तरह सभी को एंटरटेन कर रही हैं वो देखकर सभी को मज़ा आ रहा है।
लोग ट्विटर राखी सावंत के लिए ट्वीट कर उनके तारीफ कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि इन्हें बिग बॉस के हर सीज़न में आना चाहिए, चाहें ये खेलें या न खेलें। देखें राखी की तारीफ में फैंस क्या क्या ट्वीट कर रहे हैं।
HAHAHA RAKHI IS ON FIRE.🤭🤭🔥🔥
— Kajal Jasrotia (@kajal_jasrotia) December 15, 2020
खबरों की मानें तो राखी इस हफ्ते घर की कैप्टन बन सकती हैं। दरअसल, घर में आज से कैप्टेंसी टास्क खेला जाएगा जिसका नाम होगा ‘बीबी डक पार्क’ इस टास्क में जो विजेता होगा वो घर का कैप्टन बनेगा।
बिग बॉस के बारे में जानकारी देने वाले कुछ फैन पेज के मुताबिक राखी इस टास्क की विजेता रहेंगी और घर की कैप्टन चुनी जाएंगी। फिलहाल मुन पंजाबी घर के कैप्टन थे।