डांसर नोरा फतेही अपने डांस से अकसर धमाल मचाकर रख देती हैं। उनका डांस और अंदाज फैन्स के होश उड़ा देता है। नोरा फतेही के अकसर थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट आउटफिट में स्टेज पर खड़े होकर अपने फैम्स सॉन्ग ‘दिलबर’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में नोरा फतेही बेली डांस कर रही हैं। नोरा फतेही के इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने शेयर किया है।
इस वीडियो में एक्ट्रेस नोरा फतेही के मूव्स फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। नोरा फतेही के इस वीडियो को अब तक 76 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक्ट्रेस के हर वीडियो की तरह ये भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
इस शो में नोरा फतेही ने कुछ दिनों के लिए मलाइका अरोड़ा की जगह ली थी। इसके अलावा हाल ही में नोरा फतेही का नाच मेरी रानी सॉन्ग भी रिलीज हुआ है, जिसने धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।