‘नागिन’ एक्ट्रेस मौनी रॉय किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं। बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अकसर अपनी फैशन और स्टालिस्ट कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर से मौनी ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
हाल ही में मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पिंक कलर की ड्रेस में कई फोटो शेयर की है जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और वह फोटो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। मौनी रॉय ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मेरा खाना मत चुराना’
आपको बता दें कि मौनी रॉय ने कम ही समय सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। जब मौनी फोटो शेयर करती है वह कुछ समय के अंदर ही वायरल होने लगती है। मौनी के इस फोटो पर अब तक 3 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।
बता दें कि सुपरहिट टीवी सीरियल ‘नागिन’ से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में एंट्री किया था। अब उनकी फिल्म ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फिल्म को लेकर मौनी रॉय काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने फिल्म में पहली बार रॉ एजेंट का काम किया है। इस फिल्म में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया।