मशहूर गुजराती एक्ट्रेस मेघना रॉय का निधन हो गया है। पिछले एक साल से गंभीर बीमारी से जूझ रहीं मेघना रॉय की आज यानि 23 दिसंबर की सुबह हार्ट अटैक के चलते मृत्यु हो गई।
गुजरती रंगभूमि, फिल्म्स और सीरियल में उनका काफी योगदान था। बीमारी के कारण मेघना रॉय पिछले एक साल से बेड रेस्ट पर थीं। 8 दिसंबर को उनके परिवार ने उनका जन्मदिन भी मनाया था।
मेघना रॉय के बारे में प्रोड्यूसर मीना घीवाला ने बातचीत के दौरान कहा था कि दोस्त से ज्यादा वो मेघना रॉय की बहुत बड़ी फैन थीं। मेघना जी, शक्ल से नहीं दिल से भी बहुत खूबसूरत थीं।
भले ही उनका शरीर साथ नहीं दे रहा हो, लेकिन फिर भी वो एक बहुत बड़ी फूडी थीं, इसलिए 8 दिसंबर को परिवार और करीबी लोगों ने उनका जन्मदिन मनाया था। उनके जाने से गुजराती फिल्म इंडस्ट्री ने एक बहुत बड़े टैलेंट को खो दिया है।