कंगना रनौत ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी नई नवेली भाभी मक्के की रोटी बनाती नजर आ रही हैं।
कंगना ने बताया कि भाभी को इस तरह किचन में खाना बनाते देख उन्हें अपनी मां की याद आ गई।
वीडियो में कंगना की भाभी रितु मक्के की रोटी बनाना सीख रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मेरी नई नवेली भाभी से यह प्यारा वीडियो मिला है।
वह मक्के की रोटी बनाना सीख रही हैं। वह एक डॉक्टर हैं और स्वतंत्र महिला है लेकिन फिर भी जमीन से जुड़ी हुई हैं। भाभी के इस वीडियो ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी जब वह यंग थीं। खुशी के आंसू।”
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1339911977464967171?s=20
वीडियो में कंगना की भाभी विंटर आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने सिर पर दुपट्टा रखा हुआ है। वह अपने हाथों से मक्की की रोटी को राउंड शेप देने की कोशिश करती दिख रही हैं। मालूम हो कि पिछले महीने नवंबर में कंगना के भाई अक्षत ने ऋतु से शादी की थी। इस दौरान कंगना ने वेडिंग सेलिब्रेशन की कई फोटोज और वीडियो शेयर किए थे, जो काफी चर्चा में रहे।
कंगना रनौत की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उन्होंने फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी की है।
इसके अलावा उनके पास ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ जैसी एक्शन फिल्में हैं जिनके लिए वह इन दिनों ट्रेनिंग ले रही हैं। इन फिल्मों में कंगना का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।