1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्ट्रेस कंगना रनौट बिकिनी पिक्चर को लेकर हुई ट्रोल, यूजर्स ने कहा साड़ी से सीधे बिकिनी में कैसे आ गईं

एक्ट्रेस कंगना रनौट बिकिनी पिक्चर को लेकर हुई ट्रोल, यूजर्स ने कहा साड़ी से सीधे बिकिनी में कैसे आ गईं

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली कंगना रनौट ने बीते दिनों अपनी बिकिनी तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को लेकर कंगना को काफी ट्रोल किया गया।

यूजर्स ने उनसे पूछा कि दूसरों को भारतीय संस्कृति की सीख देने वाली कंगना साड़ी से सीधे बिकिनी में कैसे आ गईं।

अब कंगना रनौट ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, ‘कुछ लोग मेरी बिकिनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं। अगर कभी मां भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, खून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाएं तो तुम्हारा क्या होगा?’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1341700974751051777?s=20

कंगना ने कहा, ‘तुम्हारी तो फट जाएगी और खुद को भक्त कहते हो? धर्म पे चलो उके ठेकेदार मत बनो… जय श्री राम।’ कंगना ने इस ट्वीट के साथ अपनी एक क्लोजअप तस्वीर साझा की है जिसमें वह ग्रे कलर का खूबसूरत स्कार्फ पहने नजर आ रही हैं।

बता दें कि कंगना ने जो बिकिनी फोटो ट्विटर पर शेयर की थी उसमें वह समंदर किनारे धूप सेंकती नजर आ रही थीं। तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, मैक्सिको मेरे लिए काफी एक्साइटिंग जगह रही है। जगह सुंदर है लेकिन बिल्कुल अनप्रिडिक्टेबल। ये फोटो मेक्सिको के Tulum से है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...