1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्ट्रेस गौहर खान ने कराया प्री-वेडिंग फोटोशूट, वीडियो हुई वायरल, देखें

एक्ट्रेस गौहर खान ने कराया प्री-वेडिंग फोटोशूट, वीडियो हुई वायरल, देखें

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही शादी के बंधन में वाली हैं। गौहर खान ने हाल ही में जैद दरबार संग अपने रिश्ते को पब्लिकली कबूल किया है। जैद दरबार जाने-माने म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं। गौहर खान और जैद दरबार की शादी 25 दिसम्बर 2020 को है।

कुछ दिन पहले ही इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के कार्ड की झलक दिखाते हुए शादी की डेट का खुलासा किया था। बीते बुद्धवार को ही गौहर खान और जैद दरबार का फैनमेड शादी का कार्ड भी वायरल रहा था, जिसे दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था

अब ‘इश्कजादे’ फेम गौहर खान ने शादी से एक पहले ही अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट की झलक दिखा दी है। प्री-वेडिंग फोटोशूट की झलक दिखाते हुए गौहर खान ने कैप्शन में लिखा है, ‘एक हफ्ता बचा है…

जैद से शादी करने पर गौहर ने कहा था, जैद बिल्कुल मेरे जैसे हैं. हम मिले और कुछ दिनों के बाद एक ही साथ में टाइम स्पेंड करने लगे। जैद का शादी को लेकर कोई प्लान नहीं था। मुझसे मिलने के 1 महीने के बाद ही जैद ने मुझे प्रपोज कर दिया था।

जब जैद और गौहर के रिलेशनशिप की खबरें आई थीं तब ऐसा कहा जा रहा था कि गौहर, जैद से 12 साल बड़ी हैं. लेकिन गौहर ने इन खबरों को गलत बताया है।

उनका कहना है कि वह जैद से कुछ साल ही बड़ी हैं. इसके अलावा गौहर ने बताया था कि जैद को उम्र के फासले को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। गौहर ने कहा था, मेरे और जैद के उम्र के फासले को लेकर जो कहा जा रहा है वो गलत है। मैं जैद से सिर्फ कुछ साल बड़ी हूं, लेकिन 12 साल गलत है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...