1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्ट्रेस दिशा पाटनी पानी में आग लगाती आई नजर,तस्वीर हुई वायरल

एक्ट्रेस दिशा पाटनी पानी में आग लगाती आई नजर,तस्वीर हुई वायरल

वही, एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुडे अपडेट भी साझा करती रहती हैं। अब दिशा ने अपनी वेकेशन की नई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वो चिल करती हुई दिख रही हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

फिल्म एम.एस धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी (2016) से प्रसिद्ध से प्रसिद्ध हुई दिशा का जन्म 13 जून 1992 को बरेली, उत्तरप्रदेश में हुआ था। 2013 की साल में दिशा फेमिना मिस इंडिया की प्रथम रनरअप भी रह चुकी है। वह अपने बचपन में एक वायु सेना पायलट बनने का सपना देखती थी। लेकिन एक्ट्रेस बन चुकी है।

 

मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिशा पटानी ने 2015 की साल में तेलुगु फिल्म लोफर के साथ फिल्मो में डेब्यू किया था।

13 जून 1992 को दिशा पटानी का जन्म बरेली, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उसका जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था। उसकी फेमिली मूलरूप से उत्तराखंड के पिथोरागढ़ की रहने वाली हैं। दिशा ने अपनी शुरुआती शिक्षा बरेली की स्कूल में पूरी की थी । उसके बाद एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ से सीएसई में बीटेक के दूसरे वर्ष में कालेज ड्रॉप-आउट है। वह अपने बालयकाल से ही बहुत होशियार थी।

वही, एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुडे अपडेट भी साझा करती रहती हैं। अब दिशा ने अपनी वेकेशन की नई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वो चिल करती हुई दिख रही हैं।

इन तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेय किया है। साथ ही उन्होंने अपने साथ सील मछली की भी कई तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में वो समुंदर में चिल करती हुई दिख रही हैं, जबकि अन्य तस्वीरों में सील नजर आ रही हैं।

इस फोटो में एक्ट्रेस नीले पानी की बीच खड़ी एक्ट्रेस के चेहरे पर सूरज की तेज रोशनी पड़ रही हैं, जो उनके लुक को और भी लुहवना बना रहा है। दिशा पाटनी की इस फोटो को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकार खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं

बता दें, एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उनकी जिम में वर्कआउट के दौरान और ट्रेनिंग की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं, जिसमें वो जबरदस्त एक्शन और स्टंट करती नजर आती हैं।

बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो फिल्म ‘योद्धा’ में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली हैं। इस पीरियड फिल्म की कहानी भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए सबसे साहसी मिशन से प्रेरित है। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही, इस एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा साथ मिल कर रहे हैं। फिल्म को इस साल नबंवर में रिलीज किया जा सकता है।

अपने करियर की शुरुआत दिशा पटानी ने एक मॉडल के रूप में की थी। और दिशा पटानी ने विभिन्न फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक भी किया है। उन्होंने कई टीवी विज्ञापन और मॉडलिंग असाइनमेंट में काम किया है। लेकिन उन्हें कैडबरी डेयरी मिल्क के टीवी विज्ञापन के बाद एक नई पहचान मिली थी । 2013 की साल में दिशा फेमिना मिस इंडिया की प्रथम रनरअप भी रह चुकी है। और 2015 की साल में तेलुगु फिल्म लोफर में वरुण तेज के साथ अभिनय करके डेब्यू किया था। दिशा अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बेफिक्रा’ नामक एक संगीत वीडियो में भी दिखाई दीं थी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...