बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने फिल्म टेनेट से हॉलीवुड में एंट्री मारी है। क्रिस्टोफर नोलन की टेनेट सभी को काफी पसंद आई है। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की गई है।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने हाल ही में डिंपल कपाड़िया की टेनेट देखी है। टेनेट देखने के बाद ऋतिक डिंपल कपाड़िया के फैन बन गए हैं। ऋतिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके डिंपल कपाड़िया की तारीफ की है।
ऋतिक ने फिल्म से डिंपल कपाड़िया की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- किसी भारतीय कलाकार की इंटरनेशनल फिल्म में सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस। बहुत ही शानदार.. रदार का आकर्षण, ताक़त, गरिमा, अपनी ओर खींचतीं आंखें। डिंपल आंटी आप कुछ और ही हो। उनके लिए टेनेट देखिए।
टेनेट 4 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होने पर अक्षय कुमार ने पोस्ट शेयर करके अपनी सासु मां की तारीफ की थी। अक्षय ने अपनी इस पोस्ट के साथ लिखा, ‘ये है मेरा प्राउड सन इन लॉ मोमेंट।
क्रिस्टोफर नोलन ने डिंपल कपाड़िया के लिए फिल्म के रिलीज होने पर एक खूबसूरत नोट लिखा है। अगर में उनकी की जगह होता तो अपनी जगह से हिल भी नहीं पाता लेकिन टेनेट में स्क्रीन पर काम करते हुए उनका जादू देखा। मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता, आप पर गर्व है मां।