1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्टर टाइगर श्रॉफ को खुल्लम-खुल्ला शादी के लिया किया प्रपोज, इंस्टा पर स्टोरी की शेयर

एक्टर टाइगर श्रॉफ को खुल्लम-खुल्ला शादी के लिया किया प्रपोज, इंस्टा पर स्टोरी की शेयर

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ आज नई पीढ़ी के लिए मिसाल बने हुए हैं, क्योंकि वह भले ही एक फिल्मी परिवार से तालुल्क रखते हैं लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बनाया है।

उनकी इसी बात पर लोग हमेशा फिदा रहते हैं। अब टाइगर श्रॉफ की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। देश ही नहीं विदेश में भी उनके फैंस मौजूद हैं। अब ऐसी ही एक विदेश में रहने वाली फैन ने टाइगर शॉफ को खुल्लम-खुल्ला शादी के प्रपोज कर दिया है।

बॉलीवुड सिनेमा में भले ही टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन करते हुए और बिंदास रोल में नजर आते हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी शर्मीले इंसान हैं। हाल ही में टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक Ask Me Anything Session रखा। जिसमें कई फैंस ने उनसे अपने दिल की बात कही और सवाल भी पूछे। लेकिन इनमें से एक फैन ने  मौके का फायदा उठाते हुए यूके की एक फैन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया।

दरअसल Ask Me Anything Session के बीच यूके की एक फैन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। टाइगर की इस फैन ने लिखा कि, ‘यूके आ जाओ और मुझसे शादी कर लो।’ फैन के इस प्रपोजल पर टाइगर ने बड़े ही प्यारे अंदाज में जवाब दिया है।

उनके इस जवाब की अब जमकर तारीफ हो रही है। टाइगर ने लिखा है, ‘शायद कुछ सालों बाद, जब मैं आपको सपोर्ट कर पाऊंगा. तब तक बहुत ज्यादा कमाना और सीखना है मुझे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...