किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने के बाद केंद्र सरकार की ओर से वाई कैटिगरी की सुरक्षा मिलने की खबर को अभिनेता सनी देओल ने खारिज किया है।
सनी देओल ने ट्वीट करते हुए मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताते हुए कहा है कि उनके पास जुलाई से ही वाई कैटिगरी सिक्योरिटी कवर है। सनी देओल ने ट्वीट कर कहा, ‘कल से, कुछ गलत मीडिया रिपोर्ट्स है कि मुझे हाल ही में मुझे Y सुरक्षा मिली है।
कल से, कुछ गलत मीडिया रिपोर्ट्स है कि मुझे हाल ही में मुझे Y सुरक्षा मिली है। मुझे जुलाई 2020 से यह सुरक्षा प्रदान की गई है। इस सुरक्षा प्रावधान को चालू किसानों के आंदोलन से जोड़ने का प्रयास किया गया है जो गलत हैं।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 17, 2020
मुझे जुलाई 2020 से यह सुरक्षा प्रदान की गई है। इस सुरक्षा प्रावधान को चालू किसानों के आंदोलन से जोड़ने का प्रयास किया गया है जो गलत हैं।’
इसके अलावा एक और ट्वीट में सनी देओल ने कहा, ‘मैं अपने मीडिया सहयोगियों से अनुरोध करता हूं कि किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले तथ्यों को सत्यापित करें।’
बता दें कि बुधवार शाम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सनी देओल को किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी करने के बाद केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा दी गई है।
दरअसल किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करते हुए सनी देओल ने कहा था कि यह मसला पूरी तरह से किसानों और सरकार के बीच का है। ऐसे में लोगों को इसका फायदा उठाने से बचना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस टिप्पणी के बाद ही उनकी सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल 2019 के चुनाव में जीत के बाद पहली बार संसद पहुंचे हैं।
1990 और 2000 के दशक में कई शानदार फिल्में देने वाले सनी देओल ने ट्वीट कर कहा था कि सरकार ने हमेशा ही किसानों के हितों का ख्याल रखा है। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इस बार भी किसान और सरकार आपस में बातचीत कर रास्ता निकाल लेंगे।