बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों वो बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव बने हुए हैं।
वो अपने फैंस के साथ दिलचस्प पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में वो अपने ऐसे ही पोस्ट के कारण जबरदस्त चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर सलमान ने खुद की ही एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में ‘दबंग खान’ अपने जबरदस्त बाईसेप्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। वहीं फैंस सलमान के इस अंदाज पर फिदा हुए जा रहे हैं।
सलमान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में सलमान ग्रे स्लीवलेस टी-शर्ट और कैप पहने दिख रहे हैं। इस तस्वीर में सलमान अपने शानदार बाईसेप्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं।
फोटो में सलमान, अपनी जबरदस्त फिट बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए सलमान खान ने पोज दे रहे हैं। फैंस को सलमान का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
सलमान ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘Just Being…’, उन्होंने अपनी तस्वीर के कैप्शन में कुछ खास तो नहीं लिखा लेकिन सलमान के बाईसेप्स ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं बटोरी।