1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्टर रजनीकांत के 8 क्रू मेंबर कोरोना संक्रमित, फिल्म की रोकी शूंटिग

एक्टर रजनीकांत के 8 क्रू मेंबर कोरोना संक्रमित, फिल्म की रोकी शूंटिग

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इस समय अपनी अगली फिल्म ‘अन्नाथे’ की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे हैं। यह शूटिंग 15 दिसंबर को शुरू हुई थी लेकिन बीच में ही रोकनी पड़ी क्योंकि क्रू के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

हालांकि रजनीकांत का Covid-19 का टेस्ट निगेटिव आया है। दरअसल क्रू के सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सावधानी के लिए सभी का टेस्ट कराया गया है।

रजनीकांत की इस फिल्म में कई जाने-माने सितारे हैं। ‘अन्नाथे’ में रजनीकांत के साथ नयनतारा, कीर्ति सुरेश, मीना, खुशबू, प्रकाश राज और सूरी जैसे सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म में बॉलिवुड ऐक्टर जैकी श्रॉफ भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।

बताया जा रहा है कि शूटिंग के रुक जाने के बाद अब रजनीकांत हैदराबाद से वापस चेन्नई चले जाएंगे। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में हो रही थी।

वैसे यह शूटिंग 45 दिनों तक चलनी थी लेकिन अभी कुछ कन्फर्म नहीं है कि यह दोबारा कब शुरू होगी। फिल्म का डायरेक्शन शिवा कर रहे हैं और इसके अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...