एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक्टर की मसूरी में अचानक तबीयत बिगड़ गई है। मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों ‘कश्मीर फाइल्स वेबसीरीज को लेकर मसूरी में शूटिंग कर रहे हैं।
इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती को उल्टी और दस्त हो गए हैं, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उन्हें अस्पताल में देखने पहुंची है।
वहीं, मिथुन चक्रवर्ती की बात करें तो एक्टर आखिरी बार 2019 की थ्रिलर फिल्म ‘द ताशकंत फाइल्स’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने श्वेता बासू और नसीरुद्दीन शाह के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी।
इसके अलावा एक्टर ने कई फिल्मों के जरिए बॉलीवुड से लेकर बंगाली सिनेमा तक में भी खूब नाम कमाया है। उनके फैंस उन्हें डिस्को डांसर के नाम से बखूबी जानते हैं।
खबरों की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों मसूरी में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं।
वहीं, शनिवार को जब मिथुन इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो वह सेट पर अचानक से गिर पड़े थे। अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी।