1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्टर धर्मेंद्र ने किसान आंदोलन को लेकर किया ट्वीट, कहा-‘मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं..

एक्टर धर्मेंद्र ने किसान आंदोलन को लेकर किया ट्वीट, कहा-‘मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं..

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

केंद्र सरकार और किसान यूनियनों में जारी गतिरोध के बीच किसानों ने शनिवार को टोल प्लाजा फ्री करने और राजमार्ग जाम करने का एलान किया है। 9 दिसंबर के सरकार के प्रस्तावों को ठुकराने के बाद किसानों ने अपना आंदोलन तेज करने की घोषणा की है।

वही इस बीच बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र किसानों की हालत देख काफी परेशान हैं। उन्होंने एक बार फिर किसानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है। धर्मेंद्र ने ट्वीट कर सरकार को हल निकालने के लिए कहा है। धर्मेंद्र ने इससे पहेल भी किसानों का समर्थन किया था।

 

धर्मेंद्र ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं। सरकार को तेजी से इस परेशानी का हल निकालना चाहिए। ‘ इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे बेहद उदास दिख रहे हैं।

बता दें धर्मेंद्र ने इससे पहले भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था। कुछ घंटों बाद धर्मेंद्र ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया था। बाद में धर्मेंद्र को इस वजह से ट्रोल होना पड़ा था, लेकिन धर्मेंद्र ने उस ट्रोलर को करारा जवाब भी दिया था।

आपको बता दे, 16 दिनों से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे किसानों ने केंद्र सरकार से किसी भी तरह का समझौता करने से इनकार कर दिया है। केंद्र की तरफ से संशोधन का प्रस्ताव भेजे जाने के बाद किसानों ने इसे मानने से इनकार कर दिया था और कहा था कि अगर सरकार कानून वापस नहीं लेती है तो वो अपना विरोध-प्रदर्शन और तेज करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...