1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. वोडाफोन अपने नए प्रीपेड प्लान में कॉलिंग के लिए देगा 20 रुपए का टॉकटाइम

वोडाफोन अपने नए प्रीपेड प्लान में कॉलिंग के लिए देगा 20 रुपए का टॉकटाइम

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने ऑलराउंडर सीरीज के तहत एक नया प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्री-पेड प्लान की कीमत 29 रुपये है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में 20 रुपये के टॉकटाइम के साथ 100 एमबी डाटा मिलेगा। हालांकि, कंपनी का यह प्री-पेड प्लान दिल्ली सर्किल में उपलब्ध है।

बताया जा रहा है कि, उपभोक्ताओं को इस प्री-पेड प्लान में 100 एमबी हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी कॉलिंग के लिए 20 रुपये का टॉकटाइम देगी। वहीं, इस रिचार्ज पैक की वैधता 14 दिनों की है। 

इसके साथ ही यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डाटा के साथ 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स इस प्लान के जरिए किसी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को वोडाफोन प्ले और जी5 एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...